Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तराखंडगुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत

गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत

रामनगर, । कासमपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) बुधवार सुबह अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था। तभी अचानक खेत में गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। वहीं, हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ऐसे में आनन-फानन में घायल शीशराम को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शीशराम की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान की मानें तो जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा आए दिन ऐसी वारदात बढ़ती जा रही हैं, जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने से भी अब डर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments