देहरादून, । जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने सेलाकुई, भाऊवाला में लगी आग से प्रभावित परिवारों को 3800 रुपये की अहेतुक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित दिए कि उक्त आगजनी से प्रभावित परिवारों को मानक के अनुरूप अहेतुक राशि तत्काल देना सुनिश्चित करें, आगजनी से करीब 56 हट्स के 44 परिवार प्रभावित हुए हैं।