Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडडीएम ने अधिकारियों और बैंकर्स को समन्वय बनाकर विकास कार्य आगे बढ़ाने...

डीएम ने अधिकारियों और बैंकर्स को समन्वय बनाकर विकास कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए

टिहरी, । विकास भवन में आयोजित जिलास्तरीय सलाहकार और समीक्षा समिति की बैठक में 2021-22 की तिमाही योजनाओं के वित्तीय समायोजन पर चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय 2022-23 के वार्षिक लक्ष्य के लिए 697.11 करोड़ का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।बुधवार को हुई बैठक में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों और बैंकर्स को समन्वय बनाकर विकास कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को सब सर्विस एरिया विवरण में सक्रिय और निष्क्रिय कलस्टर की बैंक वाइज रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश देेते हुए कहा कि सभी बैंक अपनी ग्रामीण शाखाओं में प्रतिमाह एक वित्तीय साक्षरता शिविर लगाएं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदनों का समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। अग्रणी बैंक प्रबंधक कपिल मरवाहा ने बताया कि जिले में बैंकों को आवंटित 198 कलस्टर सब सर्विस एरिया कवर कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में ऋण जमा अनुपात दिसंबर 2021 तक 28.96 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2020 के सापेक्ष 2.32 प्रतिशत अधिक रहा है। निदेशक आरसेटी वीएस चौहान ने बताया कि 2021-22 में अब तक 261 लोगों ने बैंक ऋण लेकर और 66 लोगों ने स्वयं से स्वरोजगार शुरू किया है। बैठक में सीडीओ नमामी बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ डा. एसके बर्तवाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश प्रकाश और पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments