Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, कई घायल

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, कई घायल

देहरादून/उत्‍तरकाशी, । उत्‍तरकाशी जिले में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ट्रक में 11 लोग सवार थे। ये रुड़की से उत्‍तरकाशी जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक विकासनगर बड़कोट राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक अनियंत्रित हो कर डामटा के निकट रिखाऊ गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  ट्रक में 11 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार घायलों का रेस्क्यू कर लिया है। जिन्हें सीएचसी नौगांव ले जाया गया है।
मृतकों में संदीप पुत्र धर्मा निवासी डंडेरी, थाना रुड़की व दूसरे की शिनाख्त नहीं हुई। घायलों में मोनू पुत्र राकेश निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जावेद पुत्र ज़ाहिद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, कपिल पुत्र रविशंकर निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, रज्जा पुत्र याकुब निवासी लखनोती थाना गंगो जिला सहारनपुर, ओयिन पुत्र साधूराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जगतार पुत्र सलामत अली निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, मुस्तफ़ा हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन निवासी लखनोती थाना गंगो सहारनपुर, राम कुमार पुत्र मालेराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की और जावेद पुत्र अमजाद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार शामिल हैं। हादसे में घायल चार लोगों को 108 सेवा से सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments