Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडपर्यटक की तबीयत हुई खराब, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

पर्यटक की तबीयत हुई खराब, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग, । इन दिनों तुंगनाथ धाम में काफी बर्फ जमी है, जिसका आनंद लेने के लिए पर्यटक आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच घूमने आए एक पर्यटक की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चोपता पहुंचाया।पर्यटक ट्रैकिंग करने के मकसद से तुंगनाथ धाम पहुंचते हैं। साथ ही बर्फबारी का आनंद भी लेते हैं। ट्रैकिंग के दौरान पर्यटकों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं और समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है। भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने से इस क्षेत्र में मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है। कपाट खुलने के बाद ही प्रशासन की ओर से यहां पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है। ऐसे में शीतकाल में ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों को स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं मिल पाती। रविवार को तुंगनाथ ट्रेक पर ट्रैकिंग के लिए निकले ग्रुप में एक सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिस कारण उसे रात्रि में वहीं रुकना पड़ा। अन्य सदस्य किसी तरह रात को चोपता पहुंचे और जानकारी पुलिस तक पहुंचाई। रात होने के कारण सोमवार सुबह थाना ऊखीमठ ने सूचना एसडीआरफ को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुंगनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुईं। लगभग तीन घंटे पैदल ट्रैकिंग के बाद टीम युवक तक पहुंची। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चोपता पहुंचाया। वहीं युवक का नाम राहुल गावा (32) पुत्र कृष्णलाल गावा, निवासी सेक्टर-9 गुरुग्राम हरियाणा बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments