Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडराजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये :...

राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये : जिलाधिकारी

हरिद्वार । गत दिवसों से जनपद के हरिद्वार एवम लक्सर के क्षेत्रो से मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के तहसील हरिद्वार एवम लक्सर के 03 स्टोन क्रेसरों पर छापेमारी की। उपजिलाधिकारी हरिद्वार  श्री पूरण राणा, राजस्व एवं खान अधिकारी  श्री रवि नेगी के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र के हिमगंगे स्टोन  क्रेसरों के अतिरिक्त लक्सर तहसील के गणपति एवम लिम्ब्रा क्रेसरों की भी जांच करते हुई क्रेसरों को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर सीज कर दिया साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया।  औचक निरीक्षण से भोगपुर एवम लक्सर खनन कारोबारियों में दहशत का माहौल रहा, जिस कारण मंडी में खनन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। खनन अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जायगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments